Citizen Reporter: Phoolchand Kumawat
विधुत विभाग की गलती के कारण राणा वाली जोहणी रघुनाथगढ मे सिताराम जी, डालूजी , सुभाष जी खटोड़ के घरो मे लाखो रू का नुकसान व घरो से बाहर निकल कर बचाई जान। आस पास के लोगों के अनुसार लाइनमैन सुबह से तारों को ठीक कर रहा था, उसके जाने के बाद जैसे ही लाइट आई वैसे ही हर जगह धमाके हो गए, माना ये जा रहा है कि लाइनमैन ने तार गलत जोड़ दिए थेघरो की दीवारो व बक्सो मे भी आने लगा करंट
Citizen Reporter: Phoolchand Kumawat |
एक टिप्पणी भेजें