सीकर : ताज़ा घटनाक्रम में करनी सेना गोगामेडी के राष्ट्रीय महासचिव उम्मेद सिंह करीरी ने भी एलान कर दिया कि इतिहास के साथ छेड़-छाड़ बिलकुल बर्दाश्त नहीं होगी और जैसे परशुराम सेना ने करनी सेना का साथ दिया था वैसे करनी सेना भी पीछे नहीं हटने वाली|
गोगामेडी के उत्पात के बाद हटाने पड़े थे ड्रीम सीक्वेंस
इससे पहले भंसाली टीम से जब बात लीक हुई थी कि पद्मावती में ड्रीम सीक्वेंस है जिसमें महारानी के खिलजी के साथ आपत्ति जनक सीक्वेंस है वैसे ही सुखदेव सिंह गोगामेडी की करनी सेना ने देश भर में भयानक अराजकता फैला दी थी जिसके चलते भंसाली को अपनी फिल्म की कहानी तक बदलनी पड़ गई थी| पूरा बॉलीवुड भंसाली के साथ खड़ा नज़र आया था मगर गोगामेडी की बात को मिला था सोनू निगम का साथ
सोनू निगम ने कन्फर्म किया कि ड्रीम सीक्वेंस वाली बात सही है
करनी सेना गोगामेडी के उत्पात के बाद जब भंसाली टीम ये कह रही थी कि कोई ड्रीम सीक्वेंस की बात उन्होंने की ही नहीं और विरोध बेकार है तो सोनू निगम का एक विडियो वायरल हो गया था (देखें विडियो) जिसमें उन्होंने कन्फर्म कर दिया कि भंसाली की बात गलत है और ड्रीम सीक्वेंस की बात उन्होंने भी सुनी थी| सोनू निगम ने ये भी कहा इंटरव्यू में कि जब उनपर फतवा जारी हुआ था तो बॉलीवुड का सेकुलरिज्म कहाँ मर गया था
परशुराम सेना और करनी सेना का साँझा इंटरव्यू लिया था सीकर टाइम्स ने
अगर आप देखना चाहते हैं कि पहली बार करनी सेना को सबसे पहले परशुराम सेना ने कब साथ देने की घोषणा की थी तो इस विडियो को देखिये
एक टिप्पणी भेजें