सीकर के बाहुबली लव कुमार खंडेला जो ब्राह्मण समाज से आते हैं कल देर रात अपने दल के साथ अलसीसर पहुँच गए जहाँ फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग कुछ दिनों से चल रही थी, जैसे ही उनके बार में सूचना मिली वैसे ही फिल्म यूनिट को शूटिंग बीच में ही छोड़ बीकानेर भागना पड़ा | सूत्र बताते हैं कि लव कुमार खंडेला के गुट ने निर्देशक के साथ मार पीट और सेट को तोड़ने फोड़ने का पूरा प्लान बना रखा था मगर हाल फिलहाल अव्यवस्था फैलने से रह गई
बाजीराव मस्तानी फिल्म से भी थे ब्राह्मण नाराज़
संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव के बाद हिन्दू वादी संगठन बेहद सक्रिय हैं और लगातार आरोप लगते रह रहे हैं कि इतने बड़े शूरवीर का बेहद ख़राब तरीके से चरित्र हनन हो गया ऐसे में हर समूह के लोग अपने अपने नायक की इमेज को लेकर बेहद संवेदनशील हो गए हैं
बीकानेर के दलों से साधा संपर्क
ये भी खबर आ रही है कि सीकर के ब्राह्मण दलों ने बीकानेर के सर्वब्राह्मण समाज से संपर्क साधकर फिल्म लोकेशन और कौन कहाँ रह रहा है के साथ ये भी पता लगाने के निर्देश दिए हैं कि कौन मदद कर रहा है फिल्म यूनिट को |
राजस्थान में फिल्मों के लिए ये अच्छा नहीं हो रहा
फ़िल्मकार निखिल के अनुसार बॉलीवुड को अभी करनी सेना ने ऐसा परेशान करा था कि कोई यहाँ फिल्म बनाने ही न आये ऊपर से रही सही कसर अब परशुराम सेना पूरा किये दे रही है | ये राजस्थान के टूरिज्म के लिए अच्छी बात नहीं | मिल बैठकर बात करनी चाहिए, जरुरत पड़ने पर वो भी मध्यस्तता की भूमिका के लिए तैयार हैं
लक्ष्मीबाई को अंग्रेज अफसर राबर्ट ऎलिस के साथ प्रेम संबंध
खण्डेला ने कहा कि "ये जो लक्ष्मीबाई पर फिल्म बनाई जा रही है वो एक प्रतिबन्धित उपान्यास "रानी" जिसकी लेखक जयश्री मिश्रा है उसको मयावती सरकार ने दस साल पहले बैन कर दिया जिसमे जयश्री ने खुद लिखा है कि मेरे इस नावेल से लोगो की भावनये आहत होगी फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई को अंग्रेज अफसर राबर्ट ऎलिस के साथ प्रेम संबंध दिखाऎ है जो हमें कत ई बर्दाशत नही किया जायेगा इसके विरोध स्वरुप हम कल दिनांक 07:02:18 को राज्यपाल महोदय से मिलकर आपत्ती जता चुके है हमारे अलसीसर पहुँचते ही फिल्म की टीम कलाकार यहा से भाग गये पर हम पीछा कर फिल्म की शुटिंग नही होने देगे।"
एक टिप्पणी भेजें