छोटी उम्र में छब्बीस फिल्म अवार्ड ले चुके बांग्लादेश के प्रथम श्रेणी के निर्देशक आसिफ खान की आने वाली फिल्म "The Last Drop" ने रिलीज़ से पहले ही बांग्लादेश की सुर्खियाँ बटोर ली है | वहां के सबसे बड़े अखबार "परिबोरतोन" (পরিবর্তন )ने इस फिल्म को नए आयाम स्थापित करने वाली फिल्मो को श्रेणी में डाल दिया है (यहाँ देखें खबर )
सीकर बीकानेर में हुई है पूरी फिल्म शूट
आसिफ खान का कहना है कि उन्हें बचपन से ही राजस्थान के रेगिस्तान और आसपास के इलाकों में घूमने और फिल्म बनाने का सपना देखा था और अपने उस सपने को पूरा कर लिया है | रेगिस्तान वाली शूटिंग बीकानेर के पास धोरों में हुई है, बाकि हिस्सों को सीकर में ही फिल्माया गया है | सीकर टाइम्स के अत्याधुनिक स्टूडियो में स्पेशल इफेक्ट्स की संरचना हुई है
भयंकर गर्मी की वजह से कैमरा तक बंद हो गया था
फिल्म की शूट पिछले वर्ष मई-जून में भयंकर गर्मी वाले माहौल में हुई थी क्यूंकि आसिफ असली गर्मी के तजुर्बे को लेना चाहते थे, फिल्म के दौरान क्रू मेम्बर काफी परेशान रहे मगर उनका कहना है कि फिल्म की प्री स्क्रीनिंग देखकर वो अपने सभी दुःख भूल चुके हैं | आसिफ बताते हैं कि ज्यादा गर्मी की वजह से एक बार तो कैमरा बंद हो गया था और वो डर गए थे कि कहीं ख़राब ही न हो गया हो | बता दें कि फिल्म कैमरा "रेड ड्रैगन" पैंतीस लाख का आता है
अभिषेक बच्चन समेत कई कलाकारों ने काफी सराहा
बाबा साहेब फाल्के यंग डायरेक्टर अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड के ले चुके आसिफ काफी सरल स्वाभाव के हैं मगर कुछ समय में अपनी कड़ी मेहनत के बल पर ऐसी जगह बना ली है जितनी कुछ निर्देशकों को पूरे करियर में भी नहीं मिल पाती | जब वो मुंबई जाते हैं तो अभिषेक बच्चन उन्हें बिना मिले जाने नहीं देते | आसिफ की अगली फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में नज़र आयेंगे
सीकर टाइम्स ने दिया था पूरा साथ
पहली बार शेखावाटी में आने पर आसिफ को सीकर टाइम्स से लोकेशन और लोकल सहयोग की आवश्यकता थी जो सीकर टाइम्स ने दिया | आसिफ सीकर टाइम्स के पूरे स्टाफ को अच्छी लोकेशन और दाळ बाटी चूरमे का श्रेय देते हैं
एक टिप्पणी भेजें