पीयूष शर्मा (सीकर): जो लोग सुबह सुबह पुडिया के बिना ठीक से पेट साफ़ भी नहीं कर पाते और पुडिया के सबसे बड़े भक्त हैं उनके साथ भयंकर धोका हो गया है | राधाकिशन पूरा में अभी अभी एक नकली पुडिया बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है जहाँ पर हर प्रकार की पुडिया बनायीं जा रही थी | कुछ समय से पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी क्यूंकि स्वाद में हेर फेर हो रहा था और इसका कारण पता नहीं पड़ रहा था |
तबाकूबाजों से धोका : नक्काल खिला रहे थे पूरे जिले को नकली पुडिया
Times
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें