एक बेशर्म चैनल अपनी बेशर्मी की हदें पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा और नेशनल न्यूज़ पर वाहियात रिपोर्टर्स फर्जी ख़बरों से सनसनी बनानी नहीं छोड़ेंगे

मौलाना को नमाज़ के समय आँखें बंद करने पर लड़की का चेहरा दीखता है क्या ?

पूरी तरह फर्जी बयान बनाकर आजतक पर अंजना ओम कश्यप ने अपने राष्ट्रीय स्तर पर बकवास करने की कोशिश की है और ये काम अगर मौलानाओं की चहेती अंजना की जगह और कोई करता तो सड़कों पर आगजनी हो चुकी होती मगर फर्जी खबर पर कहीं कोई चर्चा क्यों नहीं है
जिनको कोई नहीं पूछता उनको टीवी वाले बड़े स्टार बनाकर उनकी वैल्यू बढ़ाते हैं
हर चैनल के कुछ चुने हुए कलाकार होते हैं जिनको एक एक मुद्दे का ठेकेदार बनाकर चैनल परोसता है और जो चाहे वो उनसे बकवास करवाता है इसी क्रम में मुद्दे के ठेकेदार और ख़बरों के ठेकेदार एक दुसरे की गलती पर पर्दा डालते रहते हैं

कहाँ है वो क्लिप जहाँ इस मुद्दे पर कल बहस हो रही थी 

आजतक ने क्लिप डिलीट कर दी है मगर सीकर टाइम्स के पास रिकार्डेड है जो आपके सामने लायेंगे, वैसे अगर उस क्लिप में झूठी खबर नहीं होती तो आजतक उसको डिलीट ही क्यूँ करता | यहाँ पर ये भी बड़ा मुद्दा है कि सिर्फ सीकर टाइम्स ही इस मुद्दे को क्यूँ उठा रहा है तो जवाब ये है कि न्यूज़ के ठेकेदार गैंग से हमारी कोई सांठ गाँठ नहीं है और हम उनकी जमकर बजायेंगे

कहाँ गया अंजना का तवीत 

ये रहा स्क्रीन शॉट जो डिलीट करने से पहले ही हमारे पत्रकार साथी जो दुसरे मीडिया हाउस में हैं उन्होंने सेव कर लिया था और हमें भेज दिया था | हमें इसलिए भेज दिया था क्यूंकि वो जहाँ काम करते हैं उनका मालिक भी खबर के ठेकेदार गैंग का हिस्सा है और सब चोर चोर मौसेरे भाई हैं

शांतिप्रिय गैंग कहाँ हैं

पिच्चानवे प्रतिशत तो समुदाय के लोग किसी तोड़ फोड़ में शामिल होते ही नहीं है और जो बचे चार पांच प्रतिशत हैं उनको जबतक ऊपर से तोडा फोड़ी का कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलता तबतक उनके लिए कोई मुद्दा है ही नहीं

मौलाना ने खुद ही इसका मुद्दा क्यों नहीं बनाया 

ऐसे मुद्दे और आजतक को नाराज़ करके क्या उसको टीवी से ब्लैक लिस्ट होना है अगर आज वो मुद्दा बना देगा तो ज्यादा से ज्यादा आज तक माफ़ी मांग लेगा और मुद्दा रफा दफा हो जाएगा मगर इस मौलाना को पूरा मीडिया ऐसे ब्लैकलिस्ट कर देगा कि आज के बाद कोई टीवी पर बुलाएगा ही नहीं | इतना बेवक़ूफ़ लगता है क्या आपको ?

विडियो कहाँ है 

ये लो विडियो देख लो 


फर्जी खबर की शुरुआत कहाँ से हुई थी 

वायरल खबर का भंडाफोड़ करने वाले आजतक ने खुद एक फर्जी खबर को ही राष्ट्रीय खबर बना दिया, इसकी शुरुआत एक फर्जी अकाउंट से डाली हुई फर्जी फोटो से थी जिसपर लिखा हुआ था कि मौलाना को नमाज़ के लिए आँखें बंद करने पर लड़की दिखती है 

Post a Comment

और नया पुराने