जिला सीकर व्यापार महासंघ, लियो क्लब सीकर व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के तत्वाधान में निःशुल्क बायोमेट्रिक डिवाइस वितरण व डिजिटल अवेयरनेस कार्यक्रम रविवार दिनांक 25-02-2018 को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक दीवान जी की नसिया, जाट बाजार सीकर में रखा गया ।RJS कृष्ण कांत जी कस्वा, चंद्रभान जी गोयल,रामचन्द्र जी चौधरी,प्रदीप जी पारीक,भरत जी गोयल,संजीव जी नेहरा,संजय जी शर्मा,लव कुमार खंडेला,मदन जी शर्मा,गिरधारी जी सेवदा,सुरेश जी अग्रवाल, अनिल जी जोगणी, सुनील जी सहल,बैंक प्रबंधक देवन्द्र जी जोशी,लियो क्लब अध्यक्ष माधुरी तिवाड़ी,हेमराज गोयल,मूलचंद गोयल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।
नोट: अगर आप किसी कार्यक्रम के प्रेस कोऑर्डिनेटर हैं तो हमें प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते हैं सीधे फेसबुक के इनबॉक्स में, प्रेस विज्ञप्ति अलग कॉलम में प्रकाशित की जाती है
नोट: अगर आप किसी कार्यक्रम के प्रेस कोऑर्डिनेटर हैं तो हमें प्रेस विज्ञप्ति भेज सकते हैं सीधे फेसबुक के इनबॉक्स में, प्रेस विज्ञप्ति अलग कॉलम में प्रकाशित की जाती है
एक टिप्पणी भेजें