सीकर: श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिखाई देंगे एतिहासिक तथ्यों पर बनने वाली फिल्म में | इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो फिल्म को सिर्फ फिल्म कि तरह देखना चाहते हैं उनको इस फिल्म में ख़ास तौर पर निमंत्रण भेजा जाएगा | यह पूछने पर कि क्या फिल्म में हाल घटनाक्रम को भी दिखाया जाएगा उन्होंने कहा एक एक शब्द जो उन्होंने अपनी रेलियों और इंटरव्यू के दौरान कहे हैं वो उनपर कायम है और जो रोक सकता है रोक ले, सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी कुछ ख़ास लोगों के पास नहीं चलेगी | छोटे से शहर में सुविधा कम होने के बावजूद कैसे फिल्म निर्माण होगा इसपर बताया गया कि पूरे देश ही नहीं अपितु विदेश के भी योद्धा इस फिल्म को बनाने में अपने अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं और सुविधाओं एवं तकनीक की कोई कमी नहीं है, ना ही हो होगी | फिल्म की कहानी नकली नहीं बल्कि असली इतिहास पर आधारित होगी| फिल्म में कई हज़ार लोग काम करेंगे जिनमें करनी सेना के लोग ही नज़र आएंगे | कुछ किरदार स्थापित कलाकार भी करेंगे| फिल्म से जुडी हर खबर सबसे पहले सीकर टाइम्स पर उपलब्ध होगी, मुख्य आयोजनों की परंपरागत प्रेस कांफ्रेंस भी कि जायेगी |
फिल्म शुरू: करनी सेना राष्ट्रीय महासचिव उम्मेद सिंह करीरी दिखेंगे मुख्य भूमिका में, आज हुआ मुहूर्त
Times
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें