सिटीजन रिपोर्टर: बढाडर में किसान संसद में अमराराम ने कहा कि सरकार या तो समझौता लागु करे नहीं तो फिर फरवरी में जयपुर पैदल कुच करेगें ,सरकार को नाकों चने चबाकर रहेगें ।अमराराम ने मुख्यमंत्री के कल के जनसंवाद कार्यक्रम पर भी तिखी टिप्पणी की जनसंवाद किससे कर रहे थे बाहर जनता पर लाठिचार्ज कर रहे थे ये ही होता है क्या जनसंवाद।मुख्यमंत्री कॉलेज की मांग करने वाले छात्रों पर लाठीचार्ज ,किसान का समझौता लागु नहीं करना ,मुख्यमंत्री को चुल्लु भर पानी में डुब मरना चहिए।
राज्याध्यक्ष पेमाराम ने कहा कि 184 किसान संगठनों की दिल्ली में हुई किसान संसद में जो भी प्रस्ताव पारित हुये है उनको किसान हितेषी सांसद अब संसद में रखेगें तब पता चलेगा कोन किसान के पक्ष में है कोन खिलाफ।महासचिव सागर खाचरिया ने किसान सभा के हिसार में हुये राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्ट रखी व बताया की दिल्ली की किसान संसद में जो प्रस्ताव पारित हुआ था पुरे देश में किसान संसद होगी आज बढाडर में 11 ग्राम पंचायतों की किसान संसद हुई है कल मुण्डवाड़ा मैं होगी।
किसान संसद में किसान सभा के राज्याध्यक्ष पेमाराम,जिला महासचिव सागर खाचरिया,रामरतन बगड़िया,किशन पारीक,रामेश्वर बगड़िया,सुरेश बगड़िया,जिला परिषद सदस्य रेखा जांगिड़,पंचायत समिति सदस्य अमरदीप पचार,पंचायत समिति सदस्य केशर सुण्डा,सरपंच महावीर सिंह,पूर्व सरपंच मोहन सिंह खीचड़,पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलशाद खान,कल्याण कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष सत्यजीत भींचर,उपसरपंच कमला थोरासी,महिला समिति की सरोज भींचर सहित भारी संख्या में 11 पंचायतो के किसान उपस्थित थे।
राज्याध्यक्ष पेमाराम ने कहा कि 184 किसान संगठनों की दिल्ली में हुई किसान संसद में जो भी प्रस्ताव पारित हुये है उनको किसान हितेषी सांसद अब संसद में रखेगें तब पता चलेगा कोन किसान के पक्ष में है कोन खिलाफ।महासचिव सागर खाचरिया ने किसान सभा के हिसार में हुये राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्ट रखी व बताया की दिल्ली की किसान संसद में जो प्रस्ताव पारित हुआ था पुरे देश में किसान संसद होगी आज बढाडर में 11 ग्राम पंचायतों की किसान संसद हुई है कल मुण्डवाड़ा मैं होगी।
किसान संसद में किसान सभा के राज्याध्यक्ष पेमाराम,जिला महासचिव सागर खाचरिया,रामरतन बगड़िया,किशन पारीक,रामेश्वर बगड़िया,सुरेश बगड़िया,जिला परिषद सदस्य रेखा जांगिड़,पंचायत समिति सदस्य अमरदीप पचार,पंचायत समिति सदस्य केशर सुण्डा,सरपंच महावीर सिंह,पूर्व सरपंच मोहन सिंह खीचड़,पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलशाद खान,कल्याण कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष सत्यजीत भींचर,उपसरपंच कमला थोरासी,महिला समिति की सरोज भींचर सहित भारी संख्या में 11 पंचायतो के किसान उपस्थित थे।
सिटीजन रिपोर्टर सुरेश बगडिया की रिपोर्ट
सुरेश बगडिया (सिटीजन रिपोर्टर) |
एक टिप्पणी भेजें