सीकर नगर में स्थित जिया कालोनी में नव निर्मित श्री बालाजी मंदिर का लोकार्पण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन जनपद के प्रख्यात संतों के पावन सानिध्य मे 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक होगा । इस मंदिर का नव निर्माण वार्डवासी दुर्गालाल, नर्बदा देवी, भंवरलाल,राजकुमार,हीरालाल शर्मा परिवार द्वारा स्वप्रेरणा से करवाया गया है। भव्य नव निर्मित मंदिर मे श्रीराम दरबार, शिव परिवार, कीर्ति स्तंभ व श्री बालाजी महाराज की दिव्य व अलौकिक मूर्तियों की विद्वान् पंडितों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा करवायी जायेगी।
समारोह के संयोजक युवा उद्यमी हीरालाल शर्मा ने बताया कि वार्ड के जागरूक युवाओं के साथ मंदिर प्रांगण मे चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों रूप रेखा बनायी जा रही है।
शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि 4 दिसंबर को प्रातः 9:15 कलश यात्रा ,5 दिसंबर मंडलों की पूजा-अर्चना,6 दिसम्बर को जलाधिवास आदि पूजा व संगीतमय सुन्दर कांड पाठ एवं 7 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम मूर्तियो का बाजे के साथ सुबह 8-15 बजे नगर भ्रमण, तदुपरांत 11-15 बजे मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा, दोपहर 1-15 बजे से प्रसाद तथा रात्रि मे विशाल जागरण होगा। जागरण मे शेखावाटी के संत प्रवर व स्थानीय भजन गायक भक्तिरस की गंगा बहाएंगे।। समारोह की वृहत् स्तरीय तैयारियों को अंतिमरूप दिया जा रहा है।
समारोह के संयोजक युवा उद्यमी हीरालाल शर्मा ने बताया कि वार्ड के जागरूक युवाओं के साथ मंदिर प्रांगण मे चार दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों रूप रेखा बनायी जा रही है।
शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि 4 दिसंबर को प्रातः 9:15 कलश यात्रा ,5 दिसंबर मंडलों की पूजा-अर्चना,6 दिसम्बर को जलाधिवास आदि पूजा व संगीतमय सुन्दर कांड पाठ एवं 7 दिसंबर को मुख्य कार्यक्रम मूर्तियो का बाजे के साथ सुबह 8-15 बजे नगर भ्रमण, तदुपरांत 11-15 बजे मूर्तिप्राण प्रतिष्ठा, दोपहर 1-15 बजे से प्रसाद तथा रात्रि मे विशाल जागरण होगा। जागरण मे शेखावाटी के संत प्रवर व स्थानीय भजन गायक भक्तिरस की गंगा बहाएंगे।। समारोह की वृहत् स्तरीय तैयारियों को अंतिमरूप दिया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें