सिटीजन रिपोर्टर लक्ष्मणगढ़। 29दिसंबर, नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में ग्राम पंचायत भिलुण्डा के ढाणी बजाड़ान में स्थानीय युवतियों को कौशल उन्नयन के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। एन.वाई.वी.मनोज भामू ने बताया कि यह प्रशिक्षण 3 माह की अवधि के लिए होगा जिसमें प्रशिक्षित ट्रेनरो द्वारा युवतियों को सिलाई व उससे संबंधित सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  इस दौरान जिला युवा समन्वयक तरुण जोशी भी उपस्थित थे। प्रशिक्षण केंद्र का फिता काटकर शुभारंभ पंडित छगनलाल शर्मा ने विशिष्ट अतिथि व ग्राम पंचायत ढाणी बजाड़ान के वरिष्ट नागरिको की अध्यक्षता में किया गया। तथा स्वामी विवेकानंद नवयुवक मंडल के सदस्य शिवभगवान,रमेश,सुरेंद्र तथा आशासयोगिनी सुमन,सुरजी देवी,प्रियंका,रेखा,सुलोचना,ट्रेनर सुमन भामू आदि युवतियां व महिलाए उपस्थित रही।

सिटीजन रिपोर्टर प्रह्लाद राय भामू की रिपोर्ट 

Citizen Reporter: Prahlad Rai Bhamu



Post a Comment

और नया पुराने