कुछ ही समय में सीकर टाइम्स सीकर जिले का नंबर एक न्यूज़ पोर्टल बन गया है और ये सब हमने किया है अपने दम और सीकर शहर के आशीर्वाद के बदौलत | पिट चुके पोर्टल अब अपनी खुन्दस निकालने के लिए कुछ लोगों को खरीद रहे हैं और उनसे ये इलज़ाम लगवा रहे हैं कि सीकर टाइम्स अपनी पोस्ट्स को sponsor करके ही पोपुलर हो रहा है अन्यथा वैसी ही खबर जब पिटाई खाए हुए पोर्टल चलाते हैं तो लोग उनपर ध्यान क्यों नहीं देते |

हमारा जवाब सुनिए 

इसका सबसे बड़ा जवाब ये है कि हमारे पोर्टल की एक मर्यादा है जबके इलज़ाम लगाने वाले पोर्टल अश्लील साहित्य को खबर बनाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करते हैं | उनका दिमाग सनी लीओन की खबरों में रहता है, वे अम्रीका में हुए नाजायज़ रिश्ते को सीकर में मसाला बनाकार पेश करते हैं और जबतक पाठक पूरी खबर पढता है तो अंत में जाकर पता पड़ता है कि ये खबर न तो सीकर की है और न ही इसके सही होने का कोई प्रमाण भी है जबकि ज्यदातारह मसाला खबर नकली होती हैं |
आपने भी देखा होगी इस तरह की अमर्यादित हैडलाइन उदाहरण "देखें इस बाप ने अपनी ही बेटी के साथ...." या "इस बीबी ने पति के पीछे से ये गन्दा काम कर डाला .." 

विदेश का कूड़ा सीकर में क्यों परोस रहे हो भाई ?


मीडिया समाज का दर्पण होता है और दुनिया भर के कुकर्म की चर्चा सीकर जैसे मर्यादित शहर में कूड़े करकट की तरह फेंक देने का काम कर रहे हैं ये खुद को सीकर के पत्र बताने वाले बेहुदे पोर्टल जिनको हमारी साफ़ सुधरी मर्यादित छवी पसंद नही आ रही और लोगों को खरीद रहे हैं जो हमारे ही शहर सीकर के हैं

क्यों जुडें सीकर टाइम्स से आप 

इनसे रहिये सावधान और जुड़िये सीकर टाइम्स से क्यूंकि यहाँ हर सीकरवासी सिटीजन रिपोर्टर है और कोई भी सिटीजन रिपोर्टर सीकर टाइम्स में रिपोर्टिंग कर सकता है | अगर आपकी रिपोर्टिंग अच्छी होगी तो लोग आपको सराहेंगे और नेशनल मीडिया से आपको बढ़िया ऑफर भी मिल सकता है| अगर आप को नेशनल मीडिया में नहीं जाना है तो भी आपके विचार सीकर टाइम्स के माध्यम से सीकर शहर को एक उपहार है
अब अपनी फेसबुक पर अपने विचार डालकर कुछ लोगों को ही नहीं पढाएं बल्कि सीकर टाइम्स को इनबॉक्स करें, पूरा सीकर आपके विचार को आपके ही नाम से पढने को आतुर है, अपने ज्ञान और तर्क वितर्क के कौशल से पूरे जिले का मार्गदर्शन करें, यकीन मानिए जब भी आपके द्वारा उठाया गया महत्वपुर्ण मुद्दा किसी नीति का रूप लेगा तो इसमें आपको सुख की अनुभूति होगी साथ ही बाकि पाठकों का आभार भी मिलेगा
धन्यवाद्

सावधान 

सीकर टाइम्स न सिर्फ अपने सभी सिटीजन रिपोर्टर्स की पोस्ट प्रकाशित करता है, बल्कि सीकर टाइम्स के मेन रिपोर्टर्स की रिपोर्ट्स भी उसके नाम से ही प्रकाशित करता है इसलिए किसी भी रिपोर्ट की दावेदारी कोई दूसरा रिपोर्टर करता है तो उसकी खबर हमें तुरंत दें, ऐसी शिकायात हमने हाल ही में पकड़ी है जहाँ एक रिपोर्टर सीकर टाइम्स के एक रिपोर्टर की ओरिजिनल रिपोर्ट को अपना लिखा बताकर शेखी बघार रहा था

Post a Comment

और नया पुराने