प्रिंस एजुकेशन हब, सीकर द्वारा मेट्रो सिटीज की तर्ज पर बनाये गये Floreto Junior World School का पहला Annual Day मनाया |
इस मौके पर सीकर टाइम्स को आमंत्रण मिला और हमने जाना कि अपने शैक्षणिक संस्थानों के लिए देश भर में प्रसिद्ध सीकर का यह नया एवं अत्याधुनिक स्कूल कैसा है और क्यूँ ये परंपरागत शिक्षा पद्धति से कुछ आगे बढकर अनोखा करने की कोशिश कर रहा है | इस मौके को होस्ट किया हमारे सीनियर जर्नलिस्ट राजेंद्र मधुकर के साथ सीकर की दो सिटीजन रिपोर्टर्स ने जिन दोनों का ही नाम संयोगवश डॉ अमृता चौधरी है इसलिए उनको लोग अमृता स्क्वायर कहते हैं http://www.amritasquare.com/
इस मौके पर सीकर टाइम्स को आमंत्रण मिला और हमने जाना कि अपने शैक्षणिक संस्थानों के लिए देश भर में प्रसिद्ध सीकर का यह नया एवं अत्याधुनिक स्कूल कैसा है और क्यूँ ये परंपरागत शिक्षा पद्धति से कुछ आगे बढकर अनोखा करने की कोशिश कर रहा है | इस मौके को होस्ट किया हमारे सीनियर जर्नलिस्ट राजेंद्र मधुकर के साथ सीकर की दो सिटीजन रिपोर्टर्स ने जिन दोनों का ही नाम संयोगवश डॉ अमृता चौधरी है इसलिए उनको लोग अमृता स्क्वायर कहते हैं http://www.amritasquare.com/
एक टिप्पणी भेजें