मुख्यअतिथि सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने ग्राम पुरांबड़ी में गौरवपथ का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक गोवर्धन वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामेश्वर रणवां, जिला उपप्रमुख शोभ सिंह, मण्डल अध्यक्ष बनवारी ख्यालिया, ओबीसी जिलाध्यक्ष फूलचंद कुमावत, मण्डावरा सरपंच सत्यनारायण कुमावत,पूर्व सरपंच सावंर मल, प्रधानाचार्य इदिरश खत्री मौजूद थे l सरपंच प्रतिनिधि छतु सिंह, किशन सिंह, ग्राम सचिव भंवर लाल, प्रेरक गिरधारी पिलानियां ने अतिथियों को साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया । समारोह में पंचायत के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कवि किशोर पारीक 'कुमास जागीर 'ने किया ।।
एक टिप्पणी भेजें