राजस्थान में गुटखे और पोलिथीन उत्पाद, विपणन,भण्डारण और खरीद -बिक्री पर पूर्णप्रतिबंध है | सीकर शहर में यह दोनों धड़ेले से बिक रहे हैं | अगर कोई व्यक्ति तंबाकू युक्त गुटखा उत्पादन,विपणन,भण्डारण और खरीद - बिक्री करता है तो उस पर २५ हज़ार से १० लाख तक के आर्थिक दण्ड का प्रावधान है | पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा था -" मैं तंबाकू युक्त गुटखे के उत्पादन करने वालों को असामाजिक व्यक्ति मानता हूं क्योंकि उनकी वजह से कई घर बर्बाद हो रहे हैं |" उच्चाधिकारी संबन्धित ज़िम्मेदार अधिकारी को कर्त्तव्यविमुख होने पर तत्काल निलंबन अथवा सेवामुक्त करें | सरकार से अधिक सरकारी अधिकारी दोषी है | बार-बार सरकार पर दोषारोपण ठीक नहीं है | सरकार से अधिक सरकारी अधिकारी नाकारा हैं | ईमानदार अधिकारियों की संख्या अंगुलियों पर गिनने जितनी रह गयी है |
पोलिथीन बैन के मामले में सरकार और प्रशासन का रवैया लचर है | राजस्थान का प्रत्येक शहर पोलिथीन से अटा पड़ा है | पोलिथीन से गोधन कालकवलित हो रहा है | प्लास्टिक के प्रयोग से कैंसर होता है | प्राणी मात्र के लिए यह विनाशकारी है | अब तक कोई बड़ी कार्रवाई राजस्थान सरकार ने नहीं की है | ज़िम्मेदार अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारियों से बचते रहे हैं | यदाकदा छोटी - मोटी कार्रवाई कर इतिश्री कर ली | भ्रष्टाचारी अधिकारी और वोटों के भूखे भेड़िए नेता मिलीभगत से अपराधियों को मुक्त कर रहे हैं | एक दो ईमानदार अधिकारी इच्छाशक्ति रखकर अपराध को रोकना चाहें तो नेताओं की धमकी से वे घबराकर अपनी कार्रवाई को रोक देते हैं | ऐसे भ्रष्ट देश को कौन सुधारेगा ? यह यक्ष प्रश्न है |
अगली विधानसभा में हमें उसी उम्मीदवार का चयन करना है जो स्वयं तंबाकूयुक्त गुटखे का प्रयोग न करता हो | जो कम से कम स्नातकोत्तर उत्तीर्ण हो, जिसमें राजनीतिक ,सामाजिक और आर्थिक सुझबूझ हो ,बेबाक और स्वच्छ छवि का हो | जो सबको साथ लेकर चलें | शिथिल , निष्क्रिय और चाटुकार प्रशासनिक अधिकारी जिनसे भयभीत होकर काम में जुट जावें तथा कर्मठ अधिकारी उत्साहित होकर जन के विकास में लग जावें ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है | राजेन्द्र मधुकर
एक टिप्पणी भेजें