किसान नेता दीनबंधु सर छोटु राम की 136 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान ,सीकर में मुख्य वक्ता किसान मज़दूर कामगार जागृति मंच राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष महेश जाखड़ सांखू ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों की कसम खाकर वोट लेने वाले किसी भी राजनीतिक दल का आर्थिक व राजनीतिक चिंतन स्पष्ट नहीं है। उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं करने पर नेताओं व सरकार को घेरने एवं बहिष्कार की बात कही। सांखू ने जोर देकर कहा कि राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा की मिलीभगत के चलते किसान , मज़दूर व कामगार के हित में कोई नीति नहीं बन पायी । इसलिए राजस्थान प्रदेश की जनता त्रस्त होकर तीसरी राजनीति शक्ति की अपेक्षा रखती है।
इस अवसर पर इं रणजीत सिंह, हनुमान परिवार, जवाहर सिंह जाखड़, रामस्वरूप खिचड़, जगदीश गठीला, अमर सिंह सूण्डा, पूरण मल सूण्डा, रवीन्द्र सिंह खिचड़, राजेन्द्र डोरवाल, श्रवण ओला सहित अनेक किसान मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रणमल सिंह ने की।
इस अवसर पर इं रणजीत सिंह, हनुमान परिवार, जवाहर सिंह जाखड़, रामस्वरूप खिचड़, जगदीश गठीला, अमर सिंह सूण्डा, पूरण मल सूण्डा, रवीन्द्र सिंह खिचड़, राजेन्द्र डोरवाल, श्रवण ओला सहित अनेक किसान मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक रणमल सिंह ने की।
एक टिप्पणी भेजें