सीकर में करणी सेना ने कई अन्य संगठनो को साथ लेकर आज से विरोध प्रदर्शन उग्र कर दिया है । फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए प्रशासन को ज्ञापन व सिनेमा हाॅलों को चेतावनी दी जा रही है | स्थिति असमंजस की
इसलिए है क्यूंकि करणी सेना प्रमुखतया भाजपा को सौ फ़ीसदी समर्थन देने वाले दल की तरह जानी जाती है | सांवराद की घटना के बाद करणी सेना वसुंधरा राजे से ख़फा है। मुद्दा फिल्म से निकलकर राजनीतिक गलियारों तक पहुँच गया है ।
इसलिए है क्यूंकि करणी सेना प्रमुखतया भाजपा को सौ फ़ीसदी समर्थन देने वाले दल की तरह जानी जाती है | सांवराद की घटना के बाद करणी सेना वसुंधरा राजे से ख़फा है। मुद्दा फिल्म से निकलकर राजनीतिक गलियारों तक पहुँच गया है ।
एक टिप्पणी भेजें