सीकर न्यायालय परिसर में विधिक सप्ताह सेवा शिविर में आए परिवादी की समस्या सुनकर अधिवक्ता साँवर मल बिजारणीया , अधिवक्ता राहुल पारीक , अधिवक्ता अशोक सैनी ने उचित निराकरण किया । इस अवसर पर आर एल वी दीपेंद्र तथा चेतन मौजूद थे। श्री बिजारणीया ने बताया कि तस्करी और वाणिज्यक यौन शोषण, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, मानसिकरूप से बीमार, मानसिकरूप से विकलांग, ग़रीबी उन्मूलन ,आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण और प्रवर्तन, नशा पीड़ितों ,एसिड अटैक पीड़ितों तथा वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सहायता प्रदान करना इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है।
एक टिप्पणी भेजें