खबर आ रही है कि सीकर पुलिस के जवानों ने आज मैस का बहिष्कार कर रखा है मामला वेतन कटौती से संबंधित बताया जा रहा है। जवानों का यह मानना है कि पहले ही पुलिस को बहुत ही कम तनख्वाह मिलती है ऊपर से वेतन कटौती का जो नया फरमान आया है उसने उनकी गृहस्थी बजट की कमर तोड़ दी है।
पुलिस बल सीधे हड़ताल नहीं कर सकता जैसा बाक़ी सरकारी कर्मचारी कर सकते हैं। इसलिए police ने यह गांधीवादी क़दम उठाया है। अब देखना ये है कि police ke जवान भूखे रहने की वजह से कही दौड़कर अपराधियों को पकड़ने में पीछे तो नहीं रह जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें