पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर मंडल जोन 2 ,सीकर द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष पर तीन दिवसिये रात्री कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य उद्घघाटन मैच कल रामलीला मैदान मैं हुआ, कबड्डी के प्रती जबर्दस्त ऊत्साह एवं यूवा जोश के साथ रात्री 10 बजे तक मैच हुए भा ज पा जन प्रतिनिधि,कार्येकारणी शहर,एवं जिला के पदाधिकारी, कार्येकार्ता, शहर वासी आदी उपस्थित रहे। प्रियदर्शन कौशिक के संयोजन मे चल रही प्रतियोगिता
एक टिप्पणी भेजें