'संकल्प' सेवा संस्थान द्वारा प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर भारत माता मंदिर मैँ  'आहार ही ओषधि' विषय पर सेमिनार किया गया  एवं ओषधिय काढा पिलाया गया, डा.मधुसुदन जोशी, डा.योगेश मिश्रा, डा.अालोक कौशिक, डा. प्रिती शर्मा योग प्रशिक्षक राजाराम, स्वाती पारीक ने  महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मजयंती पर माल्यार्पण कर आहार तालिका का विमोचन किया, शुगर,दमा,गठिया,मोटापा,त्वचा आदि रोगो का प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा उपचार के विषय मैँ जानकारी दी!


Post a Comment

और नया पुराने