अध्यक्ष,सीकर एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज्य अरिस्दा डॉ लक्ष्मण सिंह ओला नें बताया कि जब तक हमारी 33 सूत्रि मांगो पर कोई क्रियान्वित नहीं हो जाती है,तब तक अगस्त क्रांति जारी रहेगी। चूँकि आज और कल वीसी है इसलिये राज्य अरिस्दा कोर कमेटी ने तय किया है कि आज की वीसी के दौरान सभी चिकित्सक साथी भले ही वो स्वास्थ्य प्रबंधन अधिकारी ही क्यों ना हो,को एप्रिन के साथ काली पट्टी बांधकर और स्टेथोस्कोप लगाकर विरोधस्वरूप उपस्थति होंगे। साथ ही कल 27/9/17की वीसी का सम्पुर्ण बहिष्कार किया जाएगा।
आज की वीसी में डॉक्टर्स करेंगे सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रदर्शन।
Times
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें