25 सितंबर से हाजियों की घर वापसी शुरू हो जाएगी। राजस्थान के हाजियों की पहली उड़ान 25 सितंबर को मदीना से जयपुर पहुंचेगी इसमें सीकर के हज यात्री भी शामिल होंगे। पहले जत्थे में 420 हज यात्री शामिल होंगे। हज कमेटी अध्यक्ष अमीन पठान ने बताया कि उनकी तैयारियां पूरी है और जिस प्रकार हज को रवाना हुए थे यात्री उसी प्रकार उतने ही आसानी से उनके लौटने पर व्यवस्था कायम रखी जाएगी। तो आप भी रहिए तैयार अपनों के लौटने का और उन्हें मुबारकबाद देने का
एक टिप्पणी भेजें