कल से नवरात्रे हो रहे हैं शुरू और यह खबर दुकानदारी के लिए है एक बड़ी खुशखबरी क्योंकि नवरात्रों के दौरान औसतन होगा सीकर में 10 करोड़ से ज्यादा का अतिरिक्त व्यापार और इस से लौटेगी सभी समुदायों के दुकानदारों की रौनक। पिछले 15 दिन के मुकाबले आने वाले 15 दिन लेकर आएंगे 10 गुना ज्यादा व्यापार और इस वजह से दुकानदारों के चेहरे पर दिखाई दे रही है मुस्कुराहट क्योंकि जीएसटी के लागू होने के बाद से ही व्यापारियों में फैले हुए थे कई प्रकार के भ्रम। 1 अक्टूबर के बाद से सभी व्यापारियों को देना होगा जीएसटी मगर जीएसटी के द्वारा रोजमर्रा की चीजों की कीमतों पर कितना फर्क पड़ेगा इस पर पड़ताल करेगा सीकर टाइम्स क्योंकि जितना अभी तक समझ आया है उसके हिसाब से कीमतों को गिरना चाहिए ना की बढ़ना चाहिए । पहले हर कदम पर देना पड़ता था टैक्स मगर जीएसटी आने के बाद सिर्फ एक ही बार देना पड़ेगा टैक्स।
एक टिप्पणी भेजें