करणी सेना के प्रदेश महासचिव जितेंद्र सिंह कारंगा से फतेहपुर के हरसावा स्थित पेट्रोल पंप पर मारपीट के दो वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए यह वीडियो कुछ बदमाशों ने वायरल किए हैं | वीडियो में दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं एक बदमाश बजरंग सिंह हाथ में सरिया लेकर जितेंद्र सिंह को डराता दिख रहा है और पैर पकड़ने को मजबूर जितेंद्र सिंह गिड़गिड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है दूसरा बदमाश विक्रम पूरे मामले का वीडियो बना रहा है वीडियो में सूरजभान भी दिखाई दे रहा है जो जितेंद्र के साथ फतेहपुर जा रहा था |
बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देकर सूरजभान को खड़ा कर दिया | सूरजभान से कहा कि वह बीच में नहीं आए इसलिए सूरजभान खड़ा नजर आ रहा है दो बदमाशों के अलावा एक तीसरा बदमाश भी था जिसने पूरे घटनाक्रम के वीडियो बनाए वही वीडियो WhatsApp पर वायरल किए गए
पड़ताल में सामने आ रहा है कि बदमाश कारंगा के रहने वाले हैं एक गांव के होने के कारण पुरानी रंजिश है और जितेंद्र सिंह का राजनीतिक वर्चस्व खत्म करना चाहते हैं इसलिए वीडियो वायरल किया |
बदमाश यह दिखाने की कोशिश कर रहे थे कि जितेंद्र का राजनीतिक वर्चस्व होने के बावजूद वह उससे ज्यादा शक्तिशाली है और जब यह वीडियो वायरल होगा जिसमें करणी सेना के कारंगा से मारपीट की गई है तो जितेंद्र का वर्चस्व का ग्राफ गिरेगा|
बजरंग सिंह जितेंद्र का धर्म भाई है क्योंकि जितेंद्र ने उसकी मां को मौसी बना रखा है
एक टिप्पणी भेजें