खुद जियो की तरफ से यह मैसेज प्रसारित किया जा रहा है कि अगर कोई आदमी आप से जीओ टावर लगाने के एवज में किसी रकम की मांग करें तो उसे सिरे से नकार दें । देखे नीचे मैसेज में क्या लिखा हुआ है
Public is hereby cautioned to be extra careful & to verify the credentials of any person asking money/advance payment for mobile tower installation in your premises. Department of Telecom & Team Jio
हो यह रहा है कि जियो को अपने टावर लगाने के लिए कई लोगों से संपर्क करना पड़ रहा है और उनमें से जो कुछ लोग पहले जियो में काम करते थे उन्हें सारी व्यवस्था का पता है और इसी के चलते वह अब जिओ से नौकरी से निकल जाने के बाद या निकाल दिए जाने के बाद इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं या दे सकते हैं कंपनी ने इसके लिए ही इस प्रकार का मैसेज प्रसारित किया है
अगर आपके पास भी कोई व्यक्ति आकर कुछ पैसों की मांग करता है और बदले में जिओ टावर लगवा देने का भरोसा दिलाता है तो आपको करना यह है कि सबसे पहले जिओ के कस्टमर केयर कांटेक्ट में फोन करके पता करना है कि वह आदमी असली है या फर्जी
बता दें कि टावर लगाने के लिए कंपनी मैप बनाकर टावर की रेंज का एक प्लान तैयार करती है और जहां पर उस प्लान में शामिल होता है वही पर ही टावर लग सकता है इसमें पैसे दे लेकर काम कराने का कोई व्यवस्था शामिल नहीं है अगर कंपनी को आप की जगह पसंद आएगी तो वह टावर वही लगाएगी और अगर कंपनी को पसंद नहीं आएगी तो कुछ हजार या कुछ लाख रुपए लेकर भी वहां पर टावर नहीं लगेगा
तो आप रहिए सावधान और अपने पड़ोसियों को भी सावधान करिए कि किसी भी तरीके का कोई भी व्यक्ति जो भी आप से संपर्क करें उसके बारे में उसकी पहचान को कंपनी के कस्टमर केयर नंबर से जरूर पुख्ता कर लें नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है
एक टिप्पणी भेजें