वायरल हो रही पोस्ट के बाद में अब इंडियन यूथ कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है। इंडियन यूथ कांग्रेस के ऑफिशियल और वेरिफाइड पेज के अनुसार अभी ₹50 के नोट मार्केट में नहीं आए हैं मगर फिर भी इस फोटो में एक आदमी को नए ₹50 के नोट के साथ देखा जा रहा है तो इसके पास में यह नोट आया कैसे
इसके साथ ही यह मुद्दा भी गरमा गया है कि सरकार को ₹2000 के नोट के साथ भी कुछ ना कुछ करने का मौका मिला था और उसकी वजह से कांग्रेस के साथ बाकी विपक्ष भी फ्रंटफुट पर आ गया है
इस पिक्चर को पोस्ट करने के साथ ही इंडियन यूथ कांग्रेस ने यह भी लिखा है कि क्या इस चूक के ऊपर सरकार ध्यान देगी।
इसके अलावा इसमें किसी और प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है जैसे कि यह आदमी कौन है और इसके पास में यह नोट आया कैसे यह भी हो सकता है कि यह आदमी सरकारी नोट छापने की फैक्ट्री में काम करता हो या यह भी हो सकता है कि यह आदमी अपने हाथ में कोई नकली नोट लेकर सोशल मीडिया पर पॉपुलर बनने की कोशिश कर रहा हो । वैसे भी सिर्फ फोटो को देखकर यह बताया जाना एकदम नामुमकिन है कि हाथ में पकड़ा गया नोट असली है या नकली क्योंकि इस समय तो प्रिंटर ऐसे आ रहे हैं कि नोट को हाथ में लेने के बाद में भी पता लगाने में काफी गौर करना पड़ता है तो सिर्फ फोटो को देखकर उसके हाथ में असली नोट होने की पुष्टि कर पाना एकदम नामुमकिन जैसी बात है।
फिर भी सरकार को इस पोस्ट के ऊपर ध्यान देना चाहिए और सफाई जारी करनी चाहिए क्योंकि यह 1 बड़े राजनीतिक दल के द्वारा उठाया गया सवाल है और सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह विपक्ष की आवाज को सुने और उचित सफाई भी दे । लोकतंत्र ऐसे ही काम करता है
एक टिप्पणी भेजें