कल तक जो जीवण खां विहिप के साथ उलझे हुए थे आज जब वही सुभाष चौक पर शोभा यात्रा के समापन स्थल गोपीनाथ जी के मंदिर पर दिखाई दिए, तो युवाओं ने स्वागत में "मोदी मोदी" के नारे लगा दिए | देखें विडियो


कार्यक्रम की समाप्ति पर मंदिर से उतर कर जाते हुए जीवण खां के साथ राजेंद्र पारीख भी दिखाई दिए, जिसका विडियो भी सीकर टाइम्स के youtube पर अपलोड होगा  | इससे पहले सुमेधानंद जी उनके साथ मंच भी साझा करा | 
 नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को ये सन्देश दिया कि आपस में न लडें क्यूंकि हम मंच भी साझा कर रहे हैं और जब आपको जरुरत होती है तो हम आपस में तकरार भी करते हैं और हमारी तकरार से भी आपको दिलासा मिलती है कि कोई तो है जो हमारे लिए लड़ रहा है ये बात अलग है कि हमें पहले से पता होता है कि मंच भी साझा करने का प्रोग्राम है |

इस राजनीती में जीवण खां भी आपके हैं और स्वामी सुमेधानंद भी और अगर नहीं हैं तो दोनों ही नहीं हैं | बाकि आप खुद समझदार हैं |

Post a Comment

और नया पुराने