गोपीनाथ जी के मंदिर पर आज शोभायात्रा का समापन हुआ कई दिनों से चले आ रहे तनाव के बाद आज बेहद खूबसूरत तरीके से शोभायात्रा निकली और इसके लिए काफी बड़ा पुलिस जाप्ता तैनात किया गया था |
भारी भीड़ के बीच कई वक्ताओं ने दो-दो शब्द कहे मगर जैसे ही जीवन खान के मौजूद रहने के बारे में घोषणा हुई तो वहां मौजूदयुवाओं की भीड़ ने काफी उत्साह के साथ जीवन खां (कांग्रेस) के स्वागत में "मोदी मोदी" के नारे लगाए |
बता दें कि जीवन खान सीकर जिला परिषद के चेयरमैन है और वह कांग्रेस पार्टी से आते हैं इसके बाद सुमेधानंद जी सरस्वती ने अपने भाषण में युवाओं को श्री राम के चरित्र से प्रेरणा लेने की अपील करी और वहां मौजूद युवाओं ने जय हनुमान और जय श्री राम के साथ वंदे मातरम भारत माता की जय के भी नारे लगाए
माहौल काफी खूबसूरत था जब धार्मिक अनुष्ठान करते हुए भी युवा देश के प्रति समर्पण को दर्शा रहे थे इसी बीच काफी उड़ते हुए ड्रोन भी नजर आए जिनके बारे में पहले बताया जा रहा था कि 8 से 10 की संख्या में उनकी तैनाती होगी मगर पूरे कार्यक्रम के दौरान एक समय में दो ही ड्रोन दिखाई दिए, हो सकता है कि बाकी ड्रोन या तो डिस्चार्ज हो गए हो या किसी दूसरी जगह तैनात कर दिए गए हो |
दो नंबर डिस्पेंसरी के पास भी कम से कम 50 से 100 पुलिस वाले मौजूद थे और उनकी तैनाती इसलिए की गई थी क्योंकि 2 दिन पहले वहां पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने नवरात्र के बीच पत्थरबाजी करी थी जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई थी साथ ही कुछ खिड़कियों के शीशे भी फूट गए थे
राम नवमी हो या कोई और दूसरा त्यौहार हो महिलाओं के उत्साह के बिना बेमानी लगता है और आज भी ऐसा ही देखा गया कि काफी मात्रा में महिलाएं तनाव होने के बावजूद श्री राम की भक्ति में मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना करी
इसी बीच एक पुजारी जी सीकर टाइम्स के रिपोर्टर की जगह उसके कैमरे को ही तिलक लगा दिया, जिसके लिए सीकर टाइम्स पुजारी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद देता है क्योंकि चंदन की खुशबू से कैमरा अभी तक महक रहा है और उम्मीद करते हैं कि सद्भावना की महक पूरे सीकर में गली गली फैलेगी
आप पढ़ते रहिए सीकर टाइम्स और सब्सक्राइब करिए सीकर टाइम्स के YouTube चैनल पर जिस पर मिलेगी आपको सिर्फ सीकर की खबरें
एक टिप्पणी भेजें