राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में शुक्रवार को नकल का पहला मामला दर्ज हुआ | सीनियर सेकेंडरी की रसायन शास्त्र की परीक्षा में श्रीमाधोपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावड़ी में छात्र पूर्णमल सेवदा नकल के लिए अंडरवेअर में चार पन्ने छुपा कर लाया था राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य गिरवर सिंह शेखावत के संयोजन वाला उड़न दस्ता स्कूल के पास पहुंचा तो छात्र संदेह में आने पर पकड़ा गया | शेखावत ने बताया की परीक्षा शुरु होने के 15 मिनट बाद ही छात्र को पकड़ लिया गया था | उस के ऊपर अनुचित साधनों के प्रयोग का मामला दर्ज कर सूचना बोर्ड को भेज दी गई है | बड़े आकार की अंडरवेअर होने की वजह से उसने पन्ने आराम से छुपा लिए गए थे सूत्र बता रहे हैं कि रूपा की अंडर वेयर पहनी हुई थी, 85 नंबर के साइज़ वाली | सबूत के तौर पर सिर्फ पर्चियां ही काबू में किए गए हैं और अंडरवेयर को लौटा दिया गया है| देखना यह है कि कहीं छात्र ने गलती से ही तो परचे अपनी अंडरवेयर में नहीं रख लिए थे और बाद में भूल गया था
एक टिप्पणी भेजें